कई बार लोगों के मन में सवाल आता है कि दुनिया में सबसे ज्यादा एयरपोर्ट किसी देश में हैं? आज हम आपको यहां बताने जा रहे हैं दुनिया में कुछ ऐसे देश हैं, जहां 1000 से भी ज्यादा एयरपोर्ट मौजूद हैं.
![](https://enactconsultancy.com/wp-content/uploads/2023/04/OSKGM-300x215.jpg)
अमेरिका: सबसे पहले नंबर पर नाम आता है अमेरिका का. अमे रिका में 14,712 हवाई अड्डों से हर साल लाखों लोग यात्रा करते हैं. इनमें से 102 अंतरराष्ट्रीय यात्रा की सुविधा प्रदान करते हैं.
ब्राजील: दूसरे नंबर पर ब्राजील. ब्राजील में कुल 4,093 हवाई अड्डे हैं. यहां केवल 23 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं
![](https://enactconsultancy.com/wp-content/uploads/2023/04/n805am-aeromexico-boeing-757-2q8_PlanespottersNet_711141_24f24f9096_o-300x204.jpg)
मेक्सिको: तीसरे नंबर पर मेक्सिको है जिसमें 1714 हवाई अड्डे हैं. लेकिन उनमें से केवल 36 ही अंतरराष्ट्रीय यात्रा की पेशकश करते हैं. ये देश भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है.
![](https://enactconsultancy.com/wp-content/uploads/2023/04/Air_Canada-scaled-1-300x169.jpg)