UAE : 1 सितंबर से Airport पर चेक इन को लेकर लागू होगा नया नियम, सभी यात्रियों के लिए अलर्ट

चेक इन काउंटर को लेकर अलर्ट जारी किया गया

संयुक्त अरब अमीरात में एयरलाइन के द्वारा चेक इन काउंटर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। एयरलाइन Emirates ने इस बात की जानकारी दी है कि एयरपोर्ट पर कुछ काउंटर को बंद रखा जाएगा। गुरुवार को एयरलाइन के द्वारा दी गई एडवाइजरी के अनुसार एयरपोर्ट पर कई चेक इन काउंटर को बंद रखा जाएगा।

Dubai International Airport पर बंद रखा जाएगा काउंटर

इस बात की जानकारी दी गई है कि Dubai International Airport पर कुछ check-in counters को तीन सप्ताह के लिए बंद रखा जाएगा। यानी कि इन चेक इन काउंटर को तत्कालीन रूप से बंद रखा जाएगा।

कब से लागू होगा यह नियम?

बताते चले कि एयर लाइन में अपने बयान में कहा है कि Dubai International Airport के Terminal 3 के First Class check-in counters को 1 सितंबर से Emirates के यात्री इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इकोनॉमी क्लास से यात्रा करने वाले लोगों को सलाह दी गई है कि वह Area 6 के premium check‑in counters से आगे बढ़े। इस दौरान यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा।

 

Leave a Reply